
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
गोंडा प्राइम समाचार टुडे
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 92 मामले आये जिसमें से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। मण्डलायुक्त ने कई फरियादियों की समस्याओं को स्वयं सुना एवं सम्बन्धित अधिकारी को बुलाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। झंझरी ब्लाक के पवन कुमार तिवारी ने कई बार
आवेदन दिए जाने के बावजूद मृत्यु प्रमाण पत्र न बनाये जाने के संबंध में शिकायती पत्र देते हुए आयुक्त को बताया कि उनकी माता की मृत्यु विगत 6 मई 2024 को हुई थी। विकास खंड कार्यालय में कई बार आवेदन पत्र देने के बाद भी आज तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया।इस पर आयुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा अंकिता जैन को जांच कर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा समय सीमा के अंतर्गत प्रार्थी को मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ब्लाक इटियाथोक निवासी रजकला ने आयुक्त को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि विपक्षी गणों द्वारा उनके अर्ध विक्षिप्त लड़के को झाड़-फूंक के बहाने बुलाकर संपूर्ण अंश का फर्जी बैनामा करा लिया गया है। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस पर आयुक्त ने डीएम गोण्डा नेहा शर्मा को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इसके अलावा इटियाथोक की निवासी रीना ने प्रार्थना पत्र देते हुए निवेदन किया कि वह बहुत गरीब महिला है। उसके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है। उन्होंने आवासीय सहायता दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि आवास न होने के कारण वह छप्पर में रहकर गुजर-बसर कर रही है। आयुक्त ने सीडीओ को पात्रता की जांच कर आवास दिलाने के आदेश दिए। इस मौके पर डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार न्यायिक, सीओ सिटी, कानूनगो, लेखपाल सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।