जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि बिक्री के मामले में उठाया सख्त कदम, एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
गोंडा प्राइम समाचार टुडे जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी भूमि की अवैध बिक्री के गंभीर मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। यह निर्णय जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत पर तत्परता से संज्ञान लेते हुए लिया गया। मामला गोंडा जिले के ग्राम सराय जरगर का है, जहां एक सरकारी भूमि, जो कि सरकारी स्कूल के निर्माण के लिए सुरक्षित थी, कुछ लोगों द्वारा दस्तावेजों में हेरफेर कर बेची गई।
शिकायतकर्ता आबेश अहमद ने जनसुनवाई में बताया कि 13 अगस्त 2024 को उक्त भूमि इरशाद पुत्र भग्गन द्वारा शेर अहमद को बेची गई, और अगले ही दिन यानी 14 अगस्त 2024 को इसी भूमि का फिर से बैनामा विपिन सिंह के नाम कर दिया गया।
इस पर सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और सरकारी भूमि को संरक्षित करने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।