पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी
नवाबगंज( गोंडा) प्राइम समाचार टुडे वन क्षेत्र के टिकरी जंगल में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बुधवार को वनटंगिया गांव के परिवारों से की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 27 अक्टूबर को वनटंगिया परिवारों साथ दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। वन क्षेत्र टिकरी जंगल के
हरदवा गांव के अन्तर्गत आने वाले राजस्व गांव रामगढ़ व महेशपुर में रहने वाले वनटंगिया परिवारो के बीच पंहुची जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गांव के परिवार के रहन-सहन, खान-पान, जीवन शैली, शौचालय, बिजली-पानी स्वच्छता, शिक्षा एवं चिकित्सा सहित विभिन्न मुद्दों पर सुविधाओं एंव समस्याओं की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश
दिये। उन्होंने कहा कि वनटंगिया गांव के किसी भी परिवार को कोई समस्या नहीं होने पाए इसके लिए सभी अधिकारी विशेष रूप से तैयारी कर लें। वहीं उन्होंने अगामी 27 अक्टूबर को वनटागिया परिवारो के साथ दीपोत्सव मनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं ।इस मौके पर नायब तहसीलदार रंजन वर्मा विकासखंड अधिकारी विजयकांत मिश्रा, प्रधान धनीराम, सचिव एस के वर्मा, अमित पटेल, कानून गो जावेद, लेखपाल आर एन बिंद व वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रभात कुमार, वनदरोगा अग्याराम मौर्या, वनरक्षक योगेश मिश्रा, रामपाल, रामकुमार, शिव मंगल, विश्राम भवन टिकरी रेंज के तमाम लोग मौजूद रहे ।