जिलास्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता सम्पन्न 9 सितंबर से होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गाजियाबाद में प्रतिभा करेंगे
रिपोर्टिंग बाई- कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली।जिला स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आयोजन अलीनगर सकलडीहा मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 46 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता व डॉ विनय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया।इससे पहले मां सरस्वती व हनुमान जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ खेल का शुभारंभ किया गया।
स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने खिलाड़ियों को ओलंपियन मीरा बाई चानु से प्रेरित होकर आगे बढ़ने केलिए प्रेरित किया।
चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के जिला सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 9 सितंबर से होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गाजियाबाद में प्रतिभा करेंगे इस दौरान जज के रूप में इंटरनेशनल रेफरी खुशबू यादव के अलावा घनश्याम यादव,सविता यादव,कमलेश सिंह,प्रदीप यादव, विनोद यादव,सत्यम सिंह,सुनील प्रजापति,डॉ दिनेश सिंह,संजीव टंडन ने जज की भूमिका निभाई।
बालक वर्ग में कबीर,राजा, रौनक,अंश,कुलदीप,सुभाष, अमित बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालिकाओं में
मानसी, संजना, नेहा, अनुप्रिया, सेजल अपने अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान किया।
चंदौली जिला भारत्तोलन संघ के सचिव प्रदीप यादव ने कहा कि प्रथम विजेता खिलाड़ियों का सितंबर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयनित किया गया है।