ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे निपुण भारत मिशन एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी व एआरपी, डायट मेंटर व जिला समन्वयक की अक्टूबर माह की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक प्राचार्य विकायल भारती की अध्यक्षता में डायट स्मार्ट कक्ष में सम्पन्न हुई। केपीआई लक्ष्य एवं निर्धारित एजेंडा
बिंदुओं पर पूर्व सूचना के आधार पर आयोजित इस समीक्षा बैठक में विकास खंडवार शैक्षिक स्थिति, सपोर्टिव सुपरविजन, क्लासरूम ट्रांजैक्शन, विद्यालयों में अकादमिक गतिविधि, दीक्षा एवं यूट्यूब पर साझा वीडियो की स्थिति, शिक्षक संकुल बैठक के आयोजन, बीआरसी पर प्रशिक्षण/ गतिविधि के आयोजन, नवाचारी कार्यों सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई। निपुण
एसेसमेंट टेस्ट, नैस 2024 की कार्य योजना सहित विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। विभिन्न पदाधिकारियों को अपने नैतिक दायित्वों के निर्वहन हेतु तत्परता से कार्य करने पर दिया गया। बैठक में गोंद लिए परिषदीय विद्यालयों के निपुण बनाने व क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिह द्वारा शासनादेश का जिक्र करते हुए खंड
शिक्षा अधिकारी एवं डायट मेंटर द्वारा अपने विकास खंड के एक- एक विद्यालय को गोंद लेने हेतु बातें दोहराई गई। इस दौरान डायट प्राचार्य द्वारा समस्त शिक्षकों एवं सपोर्टिव सुपरविजन एवं निरीक्षण में लगे विभिन्न पदाधिकारियों को अपने नैतिक दायित्वों के निर्वहन हेतु तत्परता से कार्य करने पर जोर दिया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु समस्त अकादमिक टीम से निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। बैठक प्रभारी डॉ० जितेन्द्र सिंह ( प्रवक्ता) द्वारा डैशबोर्ड आधारित समीक्षा बैठक ली गयी। खंड शिक्षा
अधिकारी डॉ राजेश चतुर्वेदी द्वारा अपने विकास खंड शैक्षिक नवाचार एवं निपुण गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में आगामी माह हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से सभी खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह, मनोज यादव, डायट प्रवक्ता प्रवीण राय, विकास सिंह (डीसी), समस्त एसआरजी, एआरपी उपस्थित रहे। बैठक प्रभारी डॉ जितेन्द्र सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ।