डायट में जनपद स्तरीय नवाचार महोत्सव का आयोजन, शिक्षकों द्वारा नवाचार गतिविधियों को लेकर लगाए गए स्टॉल का डायट प्राचार्य ने किया अवलोकन
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे : जनपद स्तरीय नवाचार मेला का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंदौली के न्यू आडिटोरियम हाल में किया गया। जिसके अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक व प्रवक्ता द्वारा स्टाल लगाकर नवाचार का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य
विकायल भारती द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया । कार्यक्रम में जनपद केविभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा नवाचार स्टॉल के माध्यम से विभिन्न शिक्षण अधिगम की शानदार प्रस्तुति की गई जीव जिसका अवलोकन डायट प्राचार्य ने किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य विकायल भारती ने शिक्षकों में नवाचार की गतिविधियों के आधार पर बच्चों की लर्निंग आउटकम, सीखने की क्षमता को बढ़ाने, उनमें वैज्ञानिक क्षमता विकसित करने हेतु शिक्षकों को प्रोत्साहित करते समुचित निर्देश दिया। डायट प्रांगण परिसर में जनपद स्तरीय नवाचार महोत्सव में शिक्षक/ प्रवक्ताओं द्वारा डायट द्वारा
आवंटित स्टाल के माध्यम से नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस का प्रदर्शन किया गया। नवाचार मेले में प्रतिभागियों द्वारा नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस की हार्ड कॉपी, सॉफ्ट कॉपी, पी०पी०टी०, प्रासंगिक चित्र तथा वीडियो के रूप में प्रदर्शन किया गया ।इसी के साथ प्रतिभागियों द्वारा नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रारुप भरकर उपलब्ध कराया गया। निर्णायक मंडल द्वारा समस्त स्टाल का अवलोकन कर पुरस्कार की अनुशंसा की
गई जिसके अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय श्रेणी में प्रथम स्थान वंदना वर्मा, प्राथमिक विद्यालय मवई कला, द्वितीय स्थान प्रिया रघुवंशी प्राथमिक विद्यालय चन्दौली एवं तृतीय स्थान चिपुगुप्ता प्राथमिक विद्यालय फुटिया को प्राप्त हुआ । उच्च विद्यालय/कम्पो० विद्यालय की श्रेणी में प्रथम स्थान प्रशांत कुमार सिंह, कंपोजिट विद्यालय कम्हरिया द्वितीय स्थान रक्षा रानी सिंह, प्राथमिक विद्यालय टांडा कला, तृतीय स्थान वारिज कपूर, उच्च प्राथमिक विद्यालय लौंदा को प्राप्त हुआ। माध्यमिक विद्यालय श्रेणी में नीलम वर्मा, राजकीय हाई स्कूल गरला, द्वितीय स्थान अविचल प्रताप सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज चकिया , तृतीय स्थान रामकृष्ण वर्मा, बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल दुलहीपुर को प्राप्त हुआ। विकासखंड की श्रेणी में नियामताबाद प्रथम, चहनिया द्वितीय एवं सकलडीहा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर डायट प्राचार्य विकायल भारती द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यवेक्षक लाल जी यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता एवं संयोजक डॉ० जितेन्द्र सिह द्वारा कार्यक्रम का समुचित प्रबंधन एवं देखरेख की गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन अजहर सईद द्वारा किया गया। समस्त स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण एवं मूल्यांकन डॉ रामानंद कुमार, जयंत कुमार यादव, केदार सिंह यादव, मंजू कुमारी द्वारा किया गया। इस दौरान देवेंद्र कुमार, प्रवीण राय, बैजनाथ पांडेय, लिली श्रीवास्तव, स्वाति सिंह, रमाशंकर यादव इत्यादि उपस्थित रहे