ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे किसी ने क्या खूब कहा है कि कर भला तो हो भला आज के इस आधुनिक परिवेश में हर व्यक्ति अपने लाइफ स्टाइल एवं जीवन जीने में व्यस्त है वही दूसरों की मदद करने के नाम पर अक्सर लोग कन्नी काट लेते हैं समाज में मिसाल कायम करते हुए कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा में तैनात दिव्यांग शिक्षिका संगीया जायसवाल ने गरीब परिवार की बिटिया के हाथ पीले करने में आगे कदम बढ़ाते हुए सहयोग प्रदान किया
तो उस परिवार के चेहरे पर खुशी देखते नहीं बन रही थी बताते चलें कि कस्बा सकलडीहा स्थित कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा में सहायक शिक्षिका के रूप में कार्यरत दिव्यांग शिक्षिका संगीया जयसवाल के पास कस्बे के ही एक गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी में आर्थिक मदद करने को लेकर मुलाकात किया जिसको लेकर तत्काल मदद करते हुए दिव्यांग शिक्षिका ने आर्थिक मदद करते हुए उस परिवार की मदद की यही नहीं शादी में अन्य सहयोगी उपहार को लेकर भी सहयोग करने की बात कही है बताते चलें कि दिव्यांग शिक्षिका सुश्री संगीया जायसवाल अब तक सैकड़ो बच्चियों के हाथ पीले करने में अपना मदद दे चुकी है यही नहीं उनके इस सामाजिक कार्य एवं उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा भी पुरस्कृत किया जा चुका है दिव्यांग शिक्षिका सुश्री संगीया जायसवाल ने अपने बातचीत में बताया कि मानव का पहला धर्म लोगों की मदद करना है अगर हम सभी लोग अपने मानवता को अपना कर्म प्रधान मानते हुए लोगों की मदद करें तो निश्चित रूप से समाज में एक
सकारात्मक संदेश के साथ बदलाव देखने को मिलेगा यही नहीं दिव्यांग शिक्षिका द्वारा प्रत्येक वर्ष गरीबों में कंबल वितरण, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप सहित कई सामाजिक कार्य आयोजित कराये जाते हैं