
ब्यूरो रिपोर्ट
चहनियाँ।प्राइम समाचार टुडे चंदौली ग्राम पंचायत नादी के मुख्य मार्ग पर गंदा पानी बहने से जलभराव व कीचड़ की समस्या बनी हुई है। इससे राहगीर इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैंगांव में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना है । ग्रामीणों की शिकायतों के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा इस समस्या का निस्तारण नहीं कराने से लोगों में नाराजगी है।
नादी ग्राम पंचायत की आबादी करीब 20
हजार है। यहां इंटर कॉलेज के साथ गैस एजेंसी व शासकीय स्कूल है । जहां इन तीन संस्थानों के छात्रों और कर्मचारी-उपभोक्ताओं के अलावा अन्य लोगों का आवागमन बना रहता है। बावजूद नादी के मुख्य संपर्क मार्ग के पानी की निकासी का इंतजाम न होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रह रहा है। सड़क पर बहते गंदे पानी से पूरा रास्ता कीचड़ से भर गया हैै। जिससे इस रास्ते से आने वाले स्कूली छात्रों के साथ
अन्य लोगों को जहां काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं आए दिन भी लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि लगभग छः महीने से अधिक समय से इस रास्ते पर पानी लगा है। इस रास्ते से गुजर रहे सैकड़ो राहगीर व छात्र छात्राएं कीचड़ में फिसलकर घायल हो गये । गांव के पप्पू पाण्डेय, यशवंत पाण्डेय, विकास पाण्डेय, आनंद पाण्डेय,राममूरत,धर्मेंद्र, आगर, नन्दलाल मुराली, सोमारु,ने बताया कि कीचड़ भरे रास्ते से दिन में तो लोग बड़े मुश्किल से
निकल रहे हैं, लेकिन रात के समय मार्ग ने निकलने वाले लोग इसमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं। जबकि इस संबंध में ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों समेत अन्य लोगों से गुहार लगाई जा चुकी है। कहा कि पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से गांव के गली-कूचों में जलभराव की स्थिति बनी रहती है, जो कि बाद में कीचड़ में बदलकर मुसीबत साबित होती है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही गांव में विकास कार्य करवाते हुए निकासी के लिए नाली निर्माण करवाएं जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम प्रधान मृत्युंजय यादव ने बताया कि यह सड़क पीडब्लूडी के अंतर्गत आता है उच्चाधिकारियों से बात हुई है शीघ्र ही जर्जर मार्गों का दुरूस्तीकरण कर नाली निर्माण करवाया जाएगा।