DIG ने चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का अधीनस्थों को दिया मंत्र

कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई- DIG
🔰-पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित नवीन सभागार में जिले के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग ली और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया

🔰-चन्दौली में अन्तिम चरण में मतदान होना है और मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है।
🔰-डीआईजी ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को पठाया पाठ
🔰-सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का तत्काल खंडन कर दिये तत्काल कार्यवाही का निर्देश

🔰-DIG ने चुनाव से पूर्व किया संवेदनशील बूथों का निरीक्षण दिये आवश्यक निर्देश

चन्दौली। (प्राइम समाचार टुडे )आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह वाराणसी परिक्षेत्र शनिवार को चन्दौली पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस लाइन में स्थित नवीन सभागार में जिले के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया । बता दें कि चन्दौली में 01 जून को (अन्तिम चरण) में मतदान होना है और मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह द्वारा चुनाव से सम्बन्धित मीटिंग में, डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) अनिल कुमार यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक समेत समस्त थाना प्रभारी व समस्त शाखा प्रभारी मौजूद रहे। इस समीक्षा बैठक को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर देखा जा रहा है। ऐसे में पुलिस के आला अधिकारियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद चन्दौली में आखिरी चरण में आगामी लोकसभा चुनाव होने हैं उसी की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई है। और चुनाव आयोग के जो निर्देश है उसका किस तरह अनुपालन हो रहा है यह देखा गया है। पुलिस अधीक्षक और सीओ स्तर तक के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई है। यहां मैंने यह पाया है कि तैयारी बहुत अच्छे तरीके से चल रही है और जिस तरह से चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से शांतिपूर्ण कराया जाए तो यहां का प्रशासन उस तरह से चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।
वीवीआइपी/वीआइपी विजिट सतर्कता बरतने का आदेश-
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य निर्देश भी दिए गए हैं जैसे कि वीवीआइपी/वीआइपी विजिट के बारे में या जब नामांकन होंगे उस समय क्या व्यवस्था रहेगी। मतगणना के समय क्या व्यवस्था रहेगी और जो हमारी बाहर से फोर्स आ रही है। उसकी रहने की क्या व्यवस्था रहेगी। उन सब को क्या मूलभूत सुविधा देनी है, इन सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और अब मैं कुछ ऐसे स्थान भी देखूंगा जहां हमारी पैरामिलेट्री और सिविल पुलिस ठहरेगी और इसके अतिरिक्त परिक्षेत्र के अन्य जनपदों में भी मेरा भ्रमण है।