ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज क्षेत्र के कटराभोगचंद गांव मे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथावाचक पं दीपक मिश्रा ने भगवान भजन के संगीतमय कथा का श्रवण कराकर भक्तो को भावविभोर कर दिया ।
विकासखंड के कटराभोगचंद गांव मे श्रीमद्भागवत कथा मे कथावाचक पंडित दीपक मिश्रा ने पांचवे दिन भगवान श्रीकृष्ण
के जन्मोत्सव की कथा को बाल कलाकारों के द्वारा नाट्यरुपांतरण प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया भगवान जन्म पर महिलाओ और पुरुषों ने जमकर ठुमके लगाये और भगवान के बाल लीलाओं का दर्शन किया इससे पहले यजमान निर्मला देवी और मीठीलाल ने व्यास गद्दी का पूजन पर कथा की शुरुआत कराया कथावाचक ने कथा के पहले दिन से ही क्लशयात्रा के फेरी
के साथ कथा की शुरुआत कराया था इस दौरान भगवान के विभिन्न रुपो की कथा का संगीतमय कथा का भक्तो को श्रवण कराया।
इस मौके पर कथा श्रवण करने वालो मे संतोष मोदनवाल मनोज मोदनवाल विनित मोदन वाल पं राहुल मिश्रा राकेश उर्फ पप्पू सागर अनुज मोदनवाल सहित तमाम महिला एवं पुरुष श्रोतागण मौजूद रहे और संगीतमय कथा का आनंद लिया ।