
प्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।( प्राइम समाचार टुडे )काली माता धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी सदस्य गण, माता काली के भक्तगण, मां के प्रति आस्था रखने वाले भक्तगण एवं मंदिर के सदस्यगण नगर की सम्मानित जनतागढ़ों ने शुक्रवार को नगर में स्थापित प्राचीन काली माता मंदिर के प्रांगण में एक विरोध बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी सदस्यों ने सर्व सम्मत से यह निर्णय लिया कि संबंधित अधिकारियों द्वारा ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बिना वार्तालाप
किए हुए कहीं भी मंदिर को स्थापित करना गलत है इसकी जितना भी निंदा की जाए कम है। समस्त जनता को यह स्वीकार नहीं है कि माता काली का मंदिर कही और अन्य जगह स्थापित किया जाए यह भक्तों की भावनाओं के साथ छेड़ छाड़ करना अच्छी बात नहीं है। बिना किसी आपसी सहमति के कोई भी मनमाना कृत्य किसी के भी द्वारा अगर किया जाएगा तो हम लोग इसका भरपूर विरोध करेंगे। यह हमारे आस्था और धर्म पर प्रहार के रूप में देखा जायेगा। और जरूरत पड़ने पर उग्र आंदोलन करने से भी हम सभी भक्त गण पीछे नहीं हटेंगे परिणाम जो भी हो।
बैठक में मुख्य रूप से आशुतोष जायसवाल, हरिप्रसाद गुप्ता, बिल्लू पाहवा, आशीष जायसवाल, आलोक जायसवाल, अशोक सिद्धार्थ केसरवानी, गोविंद केसरी, मनीष केसरी, गोलू जायसवाल, रामजनम केसरी , नथुनी माली , मोछू माली, शिवकुमार पप्पू, शुभम केशरी सहित काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर अपना-अपना विचार व्यक्त किये।