हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर माले ने जुलूस निकालकर तहसील पर किया प्रदर्शन शासन प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे: शुक्रवार। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को सकलडीहा कस्बे पैदल मार्च कर हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर जुलूस निकाला साथ ही तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की
विदित हो कि तहसील क्षेत्र के करजरा गांव निवासी मृतक अजय प्रजापति को गांव के ही कुछ दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर फरसे से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनकी इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई संबंधित मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि अजय प्रजापति के हत्या में अभी तक न्याय नहीं मिला।
उन्होंने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग कि। इसी मामले को लेकर माले कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त रहा साथ ही तहसील परिसर में धरना देते हुए शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया। वही फरार हत्या के तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी व
अजय की पत्नी मंशा को सरकारी नौकरी तथा 50 लाख मुआवजे की मांग किया। कहा जल्द मागें पूरी नहीं हुई तो जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा। इस दौरान शशिकांत सिंह, अखिल भारती, श्रवण कुशवाहा, शायमदेई, हरिशंकर विश्वकर्मा, मुन्नी लाल, रमेश राय आदि मौजूद रहे।