
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टूडे भाकपा(माले) के कार्यकर्ताओं ने दिन बुधवार को अलीनगर पुलिस के खिलाफ मानसरोवर तालाब के सामने बैठकर सैकड़ो लोग ने विरोध प्रदर्शन किया।यह प्रदर्शन एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ और धारदार हथियार से हमले का खुलासा के विरोध में रहा। सूचना पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। इस दौरान भाकपा माले के जिला सचिव अनिल पासवान ने कहा कि उनकी पहली मांग अलीनगर थाना प्रभारी का तबादला हो। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में
क्षेत्र में कई घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका। बताते चले हाल ही में एक घटना मुगलसराय तहसील क्षेत्र के नूर हसन के पुत्री के साथ घटी। जब 4 बजे भोर में शौच करने के दौरान उस बच्ची के साथ गांव के दो लोग उसका कपड़ा फाड़कर उसके साथ छेड़छाड़ कर पीटने लगे किसी तरह बच्ची अपनी जान बचाकर जब थाने गई तो एफआइआर तक नहीं हुआ, जब इस मामले में सीओ साहब से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज होगा। फिर जब थाने में बुलाया गया तो कहीं से थाना प्रभारी को दबाव आने लगा। इसके बाद
मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पासवान ने कहा कि पुलिस प्रशासन का यही ढ़ीला रवैया अपराधों को बढ़ावा देता है, और इसलिए थाना प्रभारी का तबादला बेहद जरूरी है ताकि अपराधों के मामलों में सख्ती से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि हम लोग एक जगह होने के बाद थाने का भी घेराव की तैयारी की जा रही है।
सूचना पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद थी। भाकपा माले ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर सीओ आशुतोष ने बताया कि भाकपा माले के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और पुलिस से मिलकर अपनी समस्याओं को एक पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसमें प्रशासन से उचित समाधान की मांग की गई। सीओ ने कहा कि पत्र प्राप्त होने के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी और इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद, कार्यकर्ताओं ने संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।