दो दीवारों के बीच सकरी गली में फंसे गौवंश का हुआ रेस्क्यू।

ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज क्षेत्र के कोल्हमपुर इमाम गांव के खमपुर गांव में बुधवार को एक गौवंश दो घरों की बाहरी दीवारों के बीच संकरी गली में फंस गया। जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने गौवंश को निकालने के लिए घंटों कड़ी मशक्कत कि लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की
सूचना पुलिस, डायल 112 और ग्राम प्रधान को दी। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पीआरवी,ग्राम प्रधान अमरनाथ पांडे और कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पंहुचे। सभी ने गौवंश को सकरी गली से निकालने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने दोनों घरों के मुखिया बेनी माधव
पांडे और नंद कुमार पांडे को बुलाया और दीवार तोड़कर गौवंश को बचाने की बात कही। नंद कुमार पांडे की रजामंदी के बाद उनके घर की बाहरी दीवार को तोड़कर गौंवश को रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई जा सकी। ग्राम प्रधान अमरनाथ पांडे ने बताया कि गौवंश का रेस्क्यू करने के बाद दीवार को दुबारा उनके द्वारा बनवा दिया गया है।