करें योग रहे निरोग की थीम को लेकर कालेज प्राचार्य ने छात्रों को सिखाए गुर
चंदौली सकलडीहा( प्राइम समाचार टुडे ) मंगलवारको सकलडीहा पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय संप्रति नोडल समन्वयक ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को महाविद्यालय ग्राउंड पर योग की शपथ दिलाई । शपथ के दौरान कहां कि हम सभी अपने जीवन में योग को अपनाकर निरोगी काया प्राप्त करेंगे तथा अपने और अपने परिवार जनों को योग की शपथ हेतु प्रेरित करेंगे एवं 21 जून 2024 को योग दिवस के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करेंगे।
साथ ही योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएंगे। योग शपथ के दौरान कुल 400 छात्र तथा 48 प्राध्यापक एवं कर्मचारी शपथ ग्रहण में भाग लिए। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि योग के माध्यम से हम अपने जीवन एवं समाज को ऊर्जावान बना सकते हैं बड़े से बड़े असाध्याय रोगों को भी योग्य के माध्यम से ठीक किया गया है आज अनियमित जीवनशैली से विभिन्न बीमारियों को लेकर हम जूझ रहे हैंअगर हम प्रतिदिन नियमित रूप से युग को अपने जीवन शैली में उतारे तो हमेशा निरोग रहकर समाज देश की सेवा कर सकते हैं इस दौरान प्रोफेसर उदय शंकर झा, अजय कुमार यादव असिस्टेंट प्रोफेसर पुस्तकालय डॉ अभय कुमार वर्मा डॉ विकास कुमार जायसवाल,दीपक दुबे श्रीमती सरिता देवी अतुल पांडे बृजेश यादव धर्मेंद्र यादव चंद्रशेखर आदि उपस्थित रहे।