
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
अधीक्षक डॉ विनियेश त्रिपाठी के राज में मौज कर रहे सीएचओ और एएनएम।
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए गांवों में आयुष्मान अरोग्य मंदिर और सीएचओ भवन बनाये गये हैं। इसके साथ ही इन
अरोग्य केंद्रों पर एएनएम और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के रात्रि निवास करने के सीधे निर्देश शासन द्वारा जारी किए गए हैं। लेकिन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बने आयुष्मान अरोग्य मंदिर पर सीएचओ और एएनएम के नदारद रहने के कारण इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर पंहुच चुकी हैं।
शनिवार को क्षेत्र के बैजलपुर गांव में बने अरोग्य केंद्र और सीएचओ भवन पर ताला लटका मिला साथ ही अरोग्य केंद्र के गेट पर बिस्तर सूख रखा था। यहां कार्यरत सीएचओ रजनीश मौर्या एवं एएनएम प्रियंका मौर्या के साथ स्थानीय आशा कार्यकत्री भी नदारद मिलीं। सीएचओ रजनीश से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह पोर्टल के काम से होलापुर काजी अरोग्य केंद्र पर आये हैं।
क्षेत्र के अकबरपुर गांव में किराये के मकान संचालित अरोग्य केंद्र बंद मिला। यहां कार्यरत सीएचओ दीक्षा जायसवाल ने बताया कि वह गांव में टीवी के मरीजों को जागरूक करने निकली हैं वहीं केंद्र पर कार्यरत एएनएम अंजू यादव और कोमल भारती छुट्टी पर हैं। वहीं गांव के लोगों ने बताया कि सिर्फ बुधवार को ही केंद्र पर एएनएम मैडम बैठती हैं। एएनएम अंजू यादव के नदारद रहने के संबंध में कई ग्रामीणों ने शिकायत की है।
क्षेत्र के रामापुर भगाही अरोग्य केंद्र पर सीएचओ भवन, ओपीडी और टीकाकरण कक्ष में ताला लटक रहा मिला। मौके पर पहली गांव में कार्यरत एएनएम कंचन उपाध्याय मिलीं। यहां पर कार्यरत एएनएम किरन मिश्रा की जगह कंचन उपाध्यक्ष और उनके पति इस केंद्र पर निवास कर रहे हैं। यहां पर कार्यरत एएनएम और सीएचओ नदारद मिले लेकिन कंचन उपाध्याय के फोन करने पर 10 मिनट बाद सीएचओ प्रिंस केंद्र पर पंहुचे और ताला खोलने लगे। वहीं यहाँ कार्यरत एएनएम किरन मिश्रा ने बताया कि वह जरूरी काम से बाहर हैं।
क्षेत्र के होलापुर काजी गांव के आयुष्मान अरोग्य केंद्र पर सीएचओ पवन मौर्या मौजूद मिले जबकि एएनएम राजकुमारी नदारद दिखीं।फोन पर बात करने पर एएनएम ने कहा कि अरोग्य केंद्र वह अकेले नहीं रह सकती इसलिए वह रात्रि निवास नहीं करतीं।
इन सभी केंद्रों की स्थिति के संबंध में जब सीएचसी अधीक्षक विनियेश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अकबरपुर केंद्र किराए पर संचालित है इसलिए वहां एएनएम और सीएचओ टीकाकरण के दिन ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि अकबरपुर की दोनों दीपावली के पहले से ही एएनएम छुट्टी पर हैं। शेष केंद्रों पर कार्यरत कर्मचारियों से बात की जायेगी।
फिलहाल जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में कार्यरत सीएचओ और एएनएम की पौ बारह हो चली है वह मनमाने तरीके से ड्यूटी बजा रहे हैं और आयुष्मान अरोग्य केंद्रों पर ताले झूल रहे हैं।