
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोंडा परसपुर प्राइम समाचार टुडे
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जारी एक जन्म प्रमाणपत्र में फर्जी हस्ताक्षर होने का मामला सामने आया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ल ने इस गंभीर प्रकरण को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। प्राप्त सूचना के अनुसार एक व्यक्ति उप डाकघर परसपुर में आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए जन्म प्रमाणपत्र
प्रस्तुत करने पहुंचा। उक्त प्रमाणपत्र परसपुर सीएचसी द्वारा जारी किया गया बताया जा रहा था, लेकिन जब इसे देखा गया, तो उस पर अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ल के फर्जी हस्ताक्षर पाए गए। इस पर संदेह होने पर पसका उलटहवा माझा निवासी निकुंज के जन्म प्रमाणपत्र की जांच की गई, जिसमें यह प्रमाणपत्र फर्जी निकला। डॉ. लवकेश ने सीएमओ से इस मामले की विस्तृत जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।