बोलें सीएम योगी- जाना था सोनभद्र पहुंच गया चंदौली
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे : बलुआ क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम शुरू हो गया है। अघोराचार्य बाबा कीनाराम के दर्शन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित था। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत
सीएम योगी आदित्यनाथ, बाबा किनाराम मठ पहुंचें, जहां उन्होंने अघोराचार्य का पूजा करने के साथ उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सीएम योगी ने भक्तों को संबोधित करते हुये बताया कि उन्हें आज सोनभद्र में रहना था, पर वह चंदौली पहुंच गए। सीएम ने बताया कि ये अघोराचार्य बाबा कीनाराम का ही इच्छा था कि मुझे चंदौली आना पड़ा। सीएम योगी
आदित्यनाथ ने अघोराचार्य बाबा कीनाराम के जन्म से लेकर उनके अघोराचार्य बनने तक का सफर के बारे में रौशनी डाली।
साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पहले जब वह चंदौली दौरे पर थें, उस समय वर्तमान सांसद डॉ0 महेंद्रनाथ पांडेय ने उनसे ये
आग्रह किया था कि बाबा कीनाराम के नाम से चंदौली में कुछ निर्माण हो, और आज बाबा कीनाराम के नाम से चंदौली में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। अपने संबोधन के अंत मे बाबा कीनाराम को नमन किया और भक्तों का आभार जताया। वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र चंदौली पुलिस सतर्क दिखी।