अयोध्याउत्तर प्रदेशकैमूरगाजीपुरगोंडागोरखपुरचंदौलीजनता की शिकायतजागरुकताजानकारी
स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया स्वच्छता के प्रति यात्रियों को किया गया जागरूक

रिपोर्टिंग बाय कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली। प्राइम समाचार टुडे रेलवे की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया। इसके तहत डीडीयू स्टेशन पर खान पान स्टालों, रेस्त्रां और ट्रेनों के पैंट्रीकार में साफ-सफाई की जांच की गई। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रभारी अभिषेक
यादव, अक्षय कुमार, राजेश कुमार, खाद्य संरक्षा अधिकारी श्यामल मंडल की टीम ने रेलवे स्टेशन पर स्थित जनाहार, कश्यप फ़ूड स्टाल सहित अन्य स्टालों पर पहुंच कर साफ सफाई और खाने की गुणवत्ता जांची। वहीं डाउन ब्रह्मपुत्र मेल के पेंट्रीकार में पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस दौरान स्टाल संचालको को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए खाना बनाते समय और परोसते समय साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया।