abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अपडेटआदेशआरोपआवाजआस्थाउठा - पटकउत्तर प्रदेशगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीजनता की शिकायत

सिक्स लेन बनाने हेतु सड़क पर और न्यायलय तक दौड़ेंगे नगरवासी- संतोष कुमार पाठक एडवोकेट

नगर में फोर लेन सड़क निर्माण बंद हो – संतोष कुमार पाठक एडवोकेट

सिक्स लेन बनाने की मांग को लेकर मुगलसराय में नागरिकों में निकाली विशाल जन आक्रोश रैली,चौथे दिन भी दिया धरना

reporting- krishn Mohan Gupta

पीडीडीयू/चंदौली। प्राइम समाचार टुडे पड़ाव से सिक्स लेन सड़क पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आकर फोर लेन कर देनें से आक्रोशित होकर मुगलसराय दीनदयाल नगर वासियों ने दिन मंगलवार को तीसरे दिन भी वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में मुगलसराय के गुरूद्वारा से विशाल जन आक्रोश रैली निकाला। मौके पर पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई। यह जन आक्रोश रैली गुरुद्वारा से चलकर परमार कटरा होते हुए पी डब्ल्यू डी ऑफिस गई। जहां पर सिक्स लेन के समर्थन में नगर वासियों ने जमकर नारेबाजी की । उनके बाद आर्य समाज मंदिर पहुंचकर नगर के लोग धरने पर बैठ गए।
कुछ देर बाद एसडीएम मुगलसराय मौके पर पहुंचे और वहां पर लोगों से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लिया। एक पत्र एस डी एम को भी अलग से सौंपा गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय जनपद का बड़ा शहर है।यहां बड़ा रेलवे जंक्शन है, जिससे कई प्रदेशों से भारी संख्या में लोग आते हैं, जाम से लोगों की ट्रेन छूट जाती है ,क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भयंकर जाम लगता है। एम्बुलेंस , छात्रों, वकीलों, व्यापारियों, आम नागरिकों सभी को इस जाम से मुक्ति चाहिए । यहां सिक्स लेन सड़क बने यह सभी की जरूरत है।पड़ाव से सिक्स लेन की सड़क बन रही थी जो मुगलसराय के गुरुद्वारा के पास आकर के

फोर लेन में तब्दील हो गई और फोर लेन सड़क ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बनाई जा रही है। इससे आक्रोशित नगर वासियों ने आज विशाल जन आक्रोश यात्रा निकाली है उम्मीद है कि प्रशासन इस जन आक्रोश को देकर जागेगा और अपना प्लान बदलकर मुगलसराय में सिक्स लेन रोड बनवाएगा। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि यहां पी डब्लू डी की जमीन जी टी रोड के दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है परंतु यहां के कुछ अतिक्रमण कार्यों की स्थानीय प्रशासन की साठ गांठ

की वजह से इस शहर को सिक्स लेन नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से इन लोगों ने पड़ाव से चली आ रही सिक्स लेन को नगर में फोरलेन कर दिया है । ऐसे सत्ताधारी नेताओं और स्थानीय प्रशासन को भगवान सद्बुद्धि दें और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में भी सिक्स लेन का ही निर्माण हो। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि सुबह कुछ लोग आए थे और इस धरना स्थल से झंडे वगैरह चुरा के लेते गए जो की बहुत ही चिंता का विषय है अगर मेरे भाइयों को राष्ट्रीय झंडा चाहिए तो हम लोग झंडी देने को तैयार हैं उन्हें चुराने की जरूरत नहीं है। कुछ लोग टकराव चाहते हैं पर हम लोग टकराव बिल्कुल नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं। नगर का अमन चैन भी बना रहे और नगर में सिक्स लेन रोड भी बने हम लोग यही चाहते हैं।

सोशल एक्टिविस्ट सतनाम सिंह ने कहा कि 50 वर्षों बाद शहर में कोई रोड बनने जा रही है इसमें कोई बाधक बनता है तो यह बिल्कुल अच्छा नहीं। शहर को सिक्स लेन रोड की बेहद जरूरत है। अंशु चतुर्वेदी ने कहा कि अगर शहर में सीख लेने नहीं बनी तो जाम का दंश भुगतना हम नगरवासियों को पड़ेगा। आरती यादव ने कहा कि जो धरना स्थल पर बैठे हैं उन्होंने अपने खून पसीने की कमाई से इस शहर को आगे बढ़ाया है ,हम यही पले बढ़े हैं।यह सत्याग्रह शांतिपूर्ण तरीके से नगर को जाम से मुक्त कराने के लिए है।
प्रिंस उपाध्याय ने कहा कि यह नगर हित की मांग है, सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए। सोनू सिंह ने कहा कि यह सडक कई वर्षों बाद बन रही है। कि सभी नागरिक आंदोलन में अपनी सहभागिता दें ताकि नगर को सुंदर बनाया जा सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, सोनू सिंह, अंशु चतुर्वेदी , कुंदन सिंह ,आरती यादव , पिंटू सिंह राजपूत,अजय यादव गोलू, अभिषेक सिंह गौतम,संजय कुमार , प्रतिमा सिंह , विकास राव, विपिन कुमार,राहुल राव, राजकुमार शर्मा ,अनिल भारती ,ज्ञान पांडेय,अजीत पाल, संजय गुप्ता आदि नगर वासी मौजूद रहे।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button