रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली।प्राइम समाचार टुडे उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 14 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक आयोजित किया गया था
जिसमें चंदौली जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए नंद बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी प्रीति पटेल द्वारा वाराणसी मंडल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने के बाद बुलंदशहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम टांडा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव व नन्द
बॉक्सिंग एकेडमी के कोच कुमार नंदजी ने बताया कि प्रीति पटेल ने 52 केजी भारवर्ग में सहारनपुर तथा आगरा के खिलाड़ियों को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन की।आज एकेडमी पर आने के बाद माल्यार्पण तथा अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व टीशर्ट देकर चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग
एसोसिएशन के महासचिव/एनआईएस कोच कुमार नन्दजी ने स्वागत किया।
जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनीता अग्रहरि व कोषाध्यक्ष प्रताप चौबे ने भी जीत की बधाई थी।