
पीडीडीयू/चन्दौली।आज 30 मई शुक्रवार सुबह 11:00 बजे जीटी रोड स्थित सुभाष पार्क के सामने स्प्रिंग स्काई होटल में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विषय हिंदी पत्रकारिता की परंपरा और प्रगति पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रोफेसर मनोज सिंह हिंदी विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी, व्योमेश शुक्ला प्रधानमंत्री नागरी प्रचारिणी सभा वाराणसी नई दिल्ली,हरिद्वार,विजय विनीत वरिष्ठ पत्रकार व लेखक वाराणसी चंदौली आदि लोगों का आगमन हो रहा है। उक्त जानकारी चंदौली प्रेस क्लब परिवार के संस्थापक सदस्य संदीप निगम ने दी है।