चंदौली पुलिस की अनोखी पहल “डर लगे तो करें फोन, निडर होकर वोट करें”
♦️निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल के बीच मतदान कराने की कवायद
♦️पुलिस और जिला प्रशासन ने मतदान के लिये बनाया कंट्रोलरूम
♦️कंट्रोल रूम नंबर:-05412-260476, 05412-260100 है
♦️ सूचना देने वाले की पहचान पुलिस रखेगी गोपनीय
♦️पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से की सूचना देने की अपील
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) लोकसभा चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए जनपद चंदौली पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। मतदान के लिए नई तैयारी के रूप में शहरवासियों के लिये किसी भी तरह की शिकायत के लिए बाकायदा कंट्रोलरूम बनाया गया है। जहां से टू वे कम्यूनिकेशन करके अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करने के साथ ही आचार संहिता का अक्षरस: पालन करने की कवायद की जाएगी।
लोकसभा चुनाव में मतदान के लिये भयमुक्त माहौल बनाने के साथ ही पुलिस ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जनपद की पुलिस हर तरफ अपनी पैनी नजरें बनाए रखे है। इस बार तैयारियों में एक नया और अनूठा प्रयास करते हुए चुनाव संबंधित शिकायतों एवं विवादों को लेकर कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है। अनूठा इसलिये कि यहां से टू वे कम्यूनिकेशन किया जा सकेगा। यहां से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन संबंधी शिकायतों/ सूचनाओं के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में पुलिस कंट्रोल रूम को स्थापित किया गया है। इस कंट्रोलरूम से शहर के संभ्रांत नागरिको जिनके नंबर पुलिस कंट्रोलरूम में हैं उन्हें फोन करके पुलिस सूचना संकलन में सहयोग लेगी और असामाजिक तत्वों पर पुलिस निगरानी रखेगी और सूचनातंत्र को मजबूत करेगी।साथ ही निष्पक्ष और निडर होकर मतदान करने के लिये माहौल तैयार करेगी। कंट्रोल रूम का नंबर:-05412-260476 और
05412-260100 है. पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने बताया कि इन नंबरों पर हर वह सूचना और शिकायतें दर्ज करा सकते हैं जो भी आपको गलत और आपत्तिजनक लगती हैं।इस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाएगी। सूचना देने वाले शिकायतकर्ता/ सूचनादाता का नाम, पता मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जाएगा।
इसके अलावा जनपद पुलिस को अन्य मुद्दों को लेकर भी जैसे
- कानून व्यवस्था से सम्बन्धित उल्लेखनीय तथ्य।
- चुनाव से सम्बंधित प्रतिद्वन्दिता जिससे हिंसा हो सकती है।
- किसी भी अपराध या अपराधियों से संबंधित जानकारी,
- मतदाताओं को शराब वितरण/रूपये व कीमती सामग्री वितरण से सम्बंधित शिकायत/सूचना।
- मतदाताओं को डराने-धमकाने से सम्बंधित।
- विगत वर्षों में चुनाव के दौरान विवाद सम्बंधित।
- अवैध असलहा लेकर चलने वालों से सम्बंधित।
- अवैध मादक पदार्थ/ शराब बिक्री एवं परिवहन से सम्बंधित।
- अन्य अपराध/ क़ानून व्यवस्था/ चुनाव संबंधी जानकारी
चंदौली पुलिस ने जनपद वासियों से अपील कर कहा है कि आप बिल्कुल निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें और समाज में निष्पक्ष मतदान को लेकर सहयोग करें चंदौली पुलिस की यह मुहिम निष्पक्ष चुनाव कराने में मिल का पत्थर साबित होगी