चंदौली पुलिस का दो टूक आपसी सौहार्द करोगे फेल, सीधे होगी जेल

आपत्तिजनक टिप्पणी न बन जाए आपकी मुसीबत बड़ी,’अपनी जिम्मेदारी समझें’- एसपी
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्टों पर सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार रखी जा रही सतर्क दृष्टि
ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध चंदौली पुलिस कर रही कठोर कार्यवाही
चंदौली: (प्राइम समाचार टूडे) चंदौली पुलिस का दो टूक आपसी सौहार्द करोगे फेल, सीधे होगी जेल जी हाँ चंदौली पुलिस का कहना है कि चुनाव परिणाम हो या किसी धर्म-जाति विशेष के ऊपर की गई ऐसी टिप्पणी जिससे समाज में नकारात्मकता का संचार हो और शांति व्यवस्था भंग हो, ऐसे बोलबचन व टिप्पणी खड़ी कर सकते हैं आपके लिये मुसीबत बड़ी। कानून व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस सभी सोशल मीडिया माध्यमों पर पूरी नजर बनाए हुए है।

कुछ भी आपत्तिजनक और नकारात्मक मिलने पर मुकदमा लिखने और अन्य विधिक कार्यवाही की प्रक्रिया तेजी से प्रचलित है। खासकर युवा इस कार्यवाही की गंभीरता को जाने बगैर सोशल मीडिया पर लाइक कमेंट के फेर में फंस रहे हैं। रोजाना पुलिस बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। ऐसा करने पर ऐसे गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं जिसका दंश जीवनभर आपको झेलना पड़ेगा। जैसे कि यदि किसी पर मुकदमा लिख गया तो सरकारी नौकरी लगना तो दूर प्राइवेट भी नहीं कर सकते हैं। क्यों कि हर जगह चरित्र प्रमाण पत्र मांगा जाता है। इसके अलावा कोई सोचे की ठेकेदारी सरकारी विभागों से जुड़ा हुआ कोई कार्य कर सकेगा तो वहां भी पुलिस वेरीफिकेशन प्राथमिक हो गया है। पासपोर्ट भी नहीं बन पायेगा।इसके साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा भी खराब होगी। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को इसकी गंभीरता से अवगत कराते हुए अच्छे व सभ्रांत नागरिक बनने के लिये प्रेरित करें।
आइये हम सब मिलकर एक शांत और सौहार्द्रपूर्ण समाज का निर्माण करें
बताते चलें कि चुनाव परिणाम के नतीजों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक समर्थकों द्वारा कई तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किये जा रहे हैं जिसकी निगरानी पुलिस द्वारा बड़े ही मुस्तैदी के साथ की जा रही है हाल ही में मुख्यमंत्री के ऊपर जनपद के एक युवक द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था जिसको लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल की हवा खिला दी