
ब्यूरो चीफ आशीषत्रिपाठी
(गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे जिले के वजीरगंज विकासखण्ड की वजीरगंज ग्राम पंचायत में ,तत्कालीन एडीओ के द्वारा अनियमितता की नोटिस देने के बावजूद उनके स्थानांतरण होते ही प्रधान ने पंचायत सचिव व कंसल्टिंग इंजीनियर की
मिलीभगत से मनमाने तरीके से मानक विहीन आरसीसी सड़क का निर्माण करा डाला। इस संबंध में जब जिले की इमानदार व भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त सीडीओ को जानकारी हुई तो उन्होंने डीपीआरओ को जाँच के लिये निर्देशित कर दिया।
करीब डेढ़ माह पहले प्रधान ने वजीरगंज बाजार में स्थित मस्जिद के पीछे से गिरधारीपुरवा मोहल्ले में बगैर स्वीकृति के मानक विहीन बनाई आरसीसी सड़क का निर्माण शुरू कराया था। जिसकी सूचना निर्माण के विजुअल व फोटो के साथ तत्कालीन एडीओ पंचायत रवि मिश्रा को मिली।जिसपर उन्हें इसमें अनियमितता प्रतीत होने पर उन्होंने पंचायत सचिव व कंसल्टिंग इंजीनियर को बुलाकर उनसे इस संबंध में जानकारी की। जिसमें दोनों अधिकारियों ने मौखिक रुप से निर्माण की स्वीकृति न होने की बात कही।इसपर
एडीओ पंचायत ने दोनो को तत्काल जाँच करके रिपोर्ट आख्या देने को कहा है। जब इसकी जानकारी प्रधान को हुई तो उसने मानक विहीन कार्य को श्रमदान घोषित कर दिया।कुछ दिन बाद एडीओ पंचायत रवि मिश्रा का तबादला हो गया। इसे एक अच्छा अवसर समझ प्रधान ने निर्माण दोबारा शुरू करा दिया। जब इसकी सूचना निवर्तमान एडीओ गणेश सिंह को दी गई तो उन्होंने कहा डिटेल मिले तो जाँच करायेंगे। बावजूद जाँच हुई नहीं अलबत्ता सड़क का निर्माण हो गया।
इस संबंध में जब सीडीओ अंकिता जैन से बात की गई तो उन्होंने तत्काल डीपीआरओ को फोन कर कहा कि, इस संबंध में तत्कालीन एडीओ से जानकारी कर निवर्तमान एडीओ को मौके पर भेजकर जाँच करायें तथा रिपोर्ट उन्हें प्रेषित करें।