ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे थाना क्षेत्र के नव गिर्द गांव में ट्रेन की चपेट में आने से एक पालतू मवेशी और पशुपालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बृहस्पतिवार को रोज की तरह स्थित रेलवे ट्रैक के पास अपनी नवाबगंज गिर्द के नौडिहवा गांव निवासी राम बरन यादव
(58) पुत्र गौरी गांव के पास अपनी भैंसों को चराने गया था। करीब 2:30 बजे उसका एक पड़वा चरते-चरते रेलवे ट्रैक पर पंहुच गया जहां उसका पैर ट्रैक में फंस गया। अपने मवेशी को ट्रैक पर फंसा देखकर पशुपालक राम बरन उसे बचाने के लिए ट्रैक पर गया था। इसी दौरान ट्रैक से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मवेशी और पशुपालक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पंहुचे ग्राम प्रधान संजय दूबे ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
मृतक के एक पुत्र राम शंकर (35) और 03 बेटियां हैं। सभी का विवाह हो चुका है।