
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
दीनदयालनगर । प्राइम समाचार टुडे स्थानीय मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत पड़ाव से गोधना बाईपास तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण के दौरान गुरुद्वारा के समीप से फोर लेन किये जाने पर नगर सहित आसपास के गांवों के लोगों में सिक्स लेन की मांग को लेकर मंगलवार को जनाक्रोश रैली निकाली। पुलिस ने रैली निकालने वालों के विरुद्ध सड़क जाम करने तथा बिना अनुमति के जुलूस निकाले जाने पर लगभग 200 से अधिक लोगों के विरुद्ध पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक हेमंत कुमार यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आंदोलनकारियों पर बिना अनुमति जुलूस निकालकर सड़क जाम करने और पुलिस से झड़प करने के आरोप हैं। जिसमें लगभग 45 मिनट तक सड़क जाम रहा। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पुलिस के साथ भी झड़प की। आंदोलन की वजह से जीटी रोड पर यातायात बाधित रहा। ऐसे में पुलिस ने 200 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।