
रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
चन्दौली सकलडीहा। प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी के समीप अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर शनिवार की देर रात अनियंत्रित होकर टैंकर की चपेट में आने से राजनाथ सिंह के दरवाजे पर खड़ी रिश्तेदार की कार सहित चहारदिवारी क्षतिग्रस्त हो गई। वही से गुजर रही मिट्टी लगी ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गई ।हालांकि
इससे कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित टैंकर को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
अलीनगर से भारत पेट्रोलियम सरेसर को शनिवार की देर रात एक टैंकर जा रही थी। जो अनियंत्रित होकर वार्ड नंबर 5 बिछड़ी के पास विपरीत दिशा में जाकर राजनाथ सिंह के दरवाजे पर खड़ी कार के साथ मकान के पास बनी चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर
दिया। वही अलीनगर की तरफ मिट्टी लदी आ रही ट्रैक्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।तेज आवाज के कारण सभी लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर सहित चालक को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई में जुट गई।