दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण हेतु विभिन्न तिथियों में आयोजित होगा कैम्प, दिव्यांगों के लिए यहां लग रहा बेहद खास शिविर, जानिए किन तिथियां में लगेगा शिविर
रिपोर्टिंग बाई: कृष्ण मोहन गुप्ता
चंदौली प्राइम समाचार टुडे: जनपद में निवास कर रहे दिव्यांगजनों को दिव्यांग विभाग द्वारा ब्लॉक बार शिविर के माध्यम से उपकरण सहित विभिन्न लाभ दिए जाएंगे जिसकी जानकारी देते हुए जिला
दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार विभिन्न ब्लॉक परिसर में सहायक उपकरण हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जनपद में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण एंव बनावटी हाथ-पैर/कैलीपर्स आदि से लाभान्वित करने हेतु
एक विशेष अभियान दिनांक 01.08.2024 से चलाया जा रहा है। इस अभियान में विकास खण्ड परिसर में निम्न तिथियों को चिन्हॉकन शिविर का आयोजन किया जायेगा । चिन्हॉकन शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिन्हे 03 वर्ष पूर्व योजना का लाभ प्राप्त हुआ है को वर्तमान वर्ष में सहायक उपकरण – ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, ब्रेल कि, स्मार्ट केन, कैलीपर्स एंव बनावटी हाथ-पैर आदि सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हॉकन के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिनके
दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नही बनें हुए है, के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एंव यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यू0डी0आई0डी0) बनाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाए यथा-दिव्यांग पेंशन शादी प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण/संचालन एंव करेक्टिव/कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी, योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हॉकन किया जायेगा। विकास खण्ड बरहनी में दिनांक 01 अगस्त, 2024 को समय 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड चहनियां में 01 अगस्त को, चकिया में 05 अगस्त को, चंदौली में 07 अगस्त को, धानापुर में 12 अगस्त को, नौगढ़ में 14 अगस्त को, नियामताबाद में 17 अगस्त को, शहाबगंज में 20 अगस्त को एवं विकास खण्ड सकलडीहा में 22 अगस्त, 2024 को आयोजित किया जाएगा।
योजना का लाभ लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों का होना है जरूरी
शिविर में लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजन को आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण, पंत्र/यू०डी०आई०डी० कार्ड की छाया प्रति एंव दिव्यांगता प्रदर्शित करती हुए 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना आवश्यक होगा।