पंश्याम त्रिपाठी
मनकापुर(गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
गन्ना किसानो की समस्याओ के निदान के लिए सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को जिला गन्ना विकास अधिकारी ने निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये हैं । शुक्रवार को सहकारी गन्ना विकास सीमित परिसर मे शासन के
निर्देश पर गन्ना किसानो के सर्वे सट्टा मोड बैंक खाता व मोबाइल नम्बर आदि समस्याओ के निदान के लिए दस दिवासीय मेले का जिला गन्ना विकास अधिकारी सुनील कुमार सिह ने निरीक्षण करते हुए .मेले में प्राप्त शिकायतो का तत्काल निस्तारण किया। अन ब्राडेड बीज केन शारदकालीन गन्ना बुवाई व शरद कालीन शोध केन्द्रो से आंवाटित बीज उठान समय से करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सचिव जसवंत सिह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अब्दुल आजाद अंसारी व दतौली चीनी मिल तथा बभनान चीनी मिल के अधिकारी गण मौजूद रहे ।