
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे नंदिनी नगर महाविद्यालय में चल रही एनसीसी के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को कैडेट्स को सैन्य अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को फायरिंग, ड्रिल,मैप रीडिंग, क्वार्टर गार्ड की तैयारी तथा
फायरिंग के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।कैम्प कमांडर कर्नल सुनील कपूर ने बताया कि प्रशिक्षण में कैडेटों को अनुशासन तथा देश भक्ति की भावना के बारे में जागरूक किया जा रहा है तथा प्रशिक्षण में कैडेटों को हर परिस्थिति में देश व समाज की सेवा करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिविर में चिकित्सकों की टीम तथा यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन करने का शपथ दिलाया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने विषम परिस्थितियों में आग पर काबू पाने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोध्द सिंह, अतिरिक्त मेजर राजेश द्विवेदी, लेफ्टिनेंट नरेन्द्र मिश्रा, लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट अमिताभ पाण्डेय, लेफ्टिनेंट संजय शुक्ला, लेफ्टिनेंट राहुल यादव सहित सभी कैडेट्स मौजूद रहे।