91 यूपी एनसीसी बटालियन “एक कैडेट एक वृक्ष ” के तहत कैडेटों ने किया वृक्षारोपण

रिपोर्टिंग बाई- डीपी सिंह
चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे) वृक्षारोपण जन अभियान के तहत 91 यूपी एनसीसी बटालियन दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के अधिकारी कर्नल नारायण सिंह के आदेशानुसार “एक कैडेट एक वृक्ष “की संकल्प को पूरा करने के लिए अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीद गांव के कैडेटों ने वृक्षारोपण का कार्य किया।
साथ ही संकल्प लिया की हम अपने वृक्ष की देखभाल भी करेंगे।और जीवन में हमेशा वृक्ष के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन भी करूंगे इस दौरान कुल 90 पौधे लगाए गए जिसमें,आम, जामुन,बरगद,पीपल अमरूद नीम, आदि वृक्ष शामिल हैं।
एनसीसी कैप्टन लाल बिहारी प्रसाद ने कहा कि प्रकृति में संतुलन तथा अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौंधा लगाना जरूरी है पेड़ पौधे के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती हैं । इस प्रत्येक व्यक्ति की ज़िम्मेदारी है कि कम से कम एक वृक्ष जरुर लगायें।इस अवसर पर संतोष कुमार, आशुतोष सिंह,हरिश श्रीवास्तव, मृत्युंजय मौर्या उपस्थित रहे।