अपनी सब्जी का ठेला खुद ही तहस करके दुसरे को फसाना चाहता था विक्रेता ,पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
बहराइच प्राइम समाचार टुडे मिली सूचना के अनुसार बीते रविवार को सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर दबंगों ने पानी टंकी चौराहे पर मचाया तांडव सब्जी विक्रेता का ठेला पलट कर किया तहस नहस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि विपक्षीगण सूरज व रहीस पुत्रगण अज्ञात व कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीयुष शुक्ला पुत्र बांके बिहारी शुक्ला निवासी खत्रीपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच के साथ
मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना में पीयुष श्रीवास्तव को चोटें भी आई थी। मामले के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 498/2024 धारा 115(2)/352/351(3) B.N.S. पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही है। विपक्षी रईस अहमद पुत्र गुलाम अली नि०- बन्दरियाबाग घोषियाना थाना को० नगर बहराइच द्वारा अपने दस से पन्द्रह अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर स्वयं ही पीयूष शुक्ला व सुमित पाण्डे पुत्र अमित पाण्डे के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना कारित की गई तथा अपने बचाव व पेशबन्दी में घटना को दूसरा रुप देने के लिए अपना सब्जी का ठेला पलट दिया। इस घटना मे पीयूष शुक्ला को 03 चोटें आई हैं जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराने के उपरान्त अभियोग पंजीकृत कराकर विवेचना की जा रही है। तथा विपक्षी रईस उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170/126/135 B.N.S.S. में गिरफ्तार किया गया है।