
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
गोंडा प्राइम समाचार टुडे गोंडा के कंपोजिट विद्यालय, पाण्डेय पुरवा, झंझरी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों और विद्यालय की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के साथ विशेष संवाद और चर्चा की,
जिससे बच्चों की शिक्षा का आकलन किया गया। कक्षा 6 के छात्रों से बातचीत करते हुए बीएसए ने पूछा कि आप सबमें कौन बनेगा डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी?
यह सवाल बच्चों को भविष्य की ओर प्रेरित करने के लिए किया गया था। बीएसए ने मध्यान्ह भोजन योजना, छात्र और अध्यापक उपस्थिति, शिक्षक डायरी, निःशुल्क यूनिफॉर्म, बैग, जूता-मोज़ा, कंपोजिट ग्रांट और पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों का भी बिंदुवार निरीक्षण किया।