
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे
होटल से खाना खाकर घर लौट रहे जीजा-साले की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कस्बे के संचरही मोहल्ला के रहने वाला युवक साहिल कालरा (40) पुत्र प्रदीप कालरा बुधवार की रात अपने साले अमन सिंह करीब (36) पुत्र भरत सिंह निवासी
इज्जत नगर बरेली के साथ अयोध्या गोंडा मार्ग स्थित एक होटल में खाना खाने के लिए गये थे। दोनों रिश्तेदार खाना खाने के बाद मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में कोल्ड स्टोर चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से जीजा साहिल कालरा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं साला अमन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गंभीर रूप घायल अमन को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। प्रदीप कालरा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अमन ने भी दम तोड़ दिया।
दोनों युवकों की मौत की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
साहिल का विवाह करीब 05 वर्ष पूर्व डॉ ज्योति कालरा से हुआ था। कस्बे में ही पति-पत्नी डेंटल क्लीनिक चलाते थे। पति की मौत के बाद से ही पत्नी बेसुध है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। साहिल के एक 03 वर्षीय बेटा युग है जिसके सर से अब पिता की छाया हट चुकी है।
साहिल का एक छोटा भाई अभिषेक कालरा (27)है।
वहीं अमन 04 बहनों में एकलौता भाई था। शिक्षा पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में वह दिल्ली गया था।