
ब्यूरो रिपोर्ट
चंन्दौली बबुरी।प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के डवक चौकी पास स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के गर्भगृह से 4 किलो वजनी पीतल का घंटा चोरी कर लिया। शनिवार सुबह जब मंदिर के पुजारी ने मंदिर का द्वार खोला तो घंटा गायब देखकर स्तब्ध रह गये। पुजारी ने तुरंत घंटा कि सूचना स्थानीय लोगों को दी, जिसमें मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई तथा इसकी सूचना डवक चौकी पर दी। घटना की सूचना पर डवक चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया जांच पड़ताल में जुट गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने चौकी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया लोगों का कहना है कि डवक चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी रात्री गश्त नहीं करते और केवल वाहन चेकिंग के नाम पर लाल चौक पर लोगों को परेशान करते हैं और अवैध वसूली
करते हैं । मंदिर के पास रहने वाले रमेश केशरी, काचनु सोनकर राम-लखन मटरू, गुड्डू, प्रमोद, और पिंटू ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी मंदिर से ठाकुर जी और गणेश जी की पीतल कि छोटी मूर्तियां चोरी हो चुकी है। डवक चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा अगर बस स्टैंड पर रात्रि गश्त और सतर्कता बरती जाती तो चोरी की घटनाएं टाली जा सकती थी। मंदिर में चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक से रात्रि गश्त बढ़ाने बबुरी स्टैंड पर पुलिस पिकेट तैनात करने और और चोरों को जल्द पकड़ की मांग की।