
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
प्राइम समाचार टुडे । नवाबगंज (गोण्डा) ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को मंच देने और खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग तैयार है। आगामी 04 जनवरी से विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
जानकारी देते हुए युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रिया यादव ने बताया कि क्षेत्र के सिरसा गांव स्थित फातिमा इंटर कॉलेज के पास सिरसा फर्म मैदान में आगामी 04 जनवरी से 05 जनवरी तक ब्लाक स्तरीय जूनियर एवं सीनियर वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा वहीं 08 जनवरी से 09 जनवरी तक मनकापुर के भिटौरा फायर स्टेशन पर जूनियर एवं सीनियर वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। आयोजन में कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, दौड़, लम्बी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।