
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के समन्वय से दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, स्लो साइकिल रेस, 400 मीटर रेस न्यू सेंट्रल कॉलोनी शास्त्री जन्मस्थली पार्क में संपन्न हुआ। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव व एनआईएस कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि स्लो साइकिल रेस बालिका वर्ग में श्रेया कुमारी प्रथम,कशिश यादव द्वितीय, ज्योति यादव तृतीय स्थान पर रही जबकि 500 मी बालक वर्ग दौड़ में अरुण यादव प्रथम, हिमांशु गुप्ता द्वितीय,मनीष पाल तृतीय स्थान पर रहे।बालिका बैडमिंटन वर्ग में श्रेया कुमारी प्रथम, तपस्या सिंह द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी बालिका वर्ग में ज्योति कॉन्वेंट विजेता रही जिसमें कायनात, खुशी, अंशु, रोली,अंजलि, मुस्कान, राशि,तपस्या सिंह खिलाड़ियों के रूप में रही जबकि उपविजेता के रूप में सेंट्रल पब्लिक स्कूल से सिमरन,सोफिया,ज्योति, सानिया, मनीषा, कशिश, इशिका रही। वॉलीबॉल बालक वर्ग में विजेता में सेंट्रल पब्लिक स्कूल रहा जिसमें आकाश, वनीत, रोहन, शुभम, विशाल, शिवम, पीयूष रहे जबकि उपविजेता प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल रहा। जिसमें अरुण, ओम, व्यास, रेहान, आकाश, सुमित, लकी, सागर, गुलमे, आर्यन खिलाड़ी के रूप में रहे। अतिथियों में सतीश जिंदल, डॉ विनय कुमार वर्मा,राजकुमार जायसवाल,कृष्ण मोहन गुप्ता, प्रिंस जायसवाल, राकेश तिवारी, रामकृष्ण पांडे रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल प्रभारी अश्वनी त्रिपाठी ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। निर्णायक की भूमिका में हैप्पी सिंह,रोहित यादव, प्रताप चौबे,अमन चौहान रहे।