वार्षिकोत्सव में बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित

धानापुर (प्राइम समाचार टुडे) शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसगावाँ में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह आयोजित किया गया बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी धानापुर अवधेश नारायण सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति से बच्चों ने सबका दिल जीत लिया। बताते चले कि वर्ष फरवरी में आयोजित राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता लखनऊ में वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए व्यक्तिगत चैंपियन बनने वाली विद्यालय की छात्रा पलक यादव को मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह द्वारा ट्रैक सूट, स्टॉप वॉच व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रत्येक कक्षा से वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया ।

मुख्य अतिथि अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा एवं आधुनिक परिवेश के साथ निशुल्क गणवेश, किताब, तथा मिड डे मील योजना के तहत पका पकाया भोजन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है
इस अवसर पर कार्यालय सहायक प्रदीप कुमार ग्राम प्रधान संजय यादव, पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह, रामसिंह गहरवार, विजय बहादुर, शांतनु, पूजा सिंह, बीनू यादव, इरफान, संजय यादव, अशोक पाल, दिलीप भारती, ज्ञानप्रकाश, वीरेंद्र दूबे, वीरेंद्र यादव,विजयमल उपाध्याय, अविनाश सिंह, दीपक,बृजेश सोनकर, मनीष, जयप्रकाश, जमीर अहमद, नारद यादव, प्रमोद नवीन, अरविंद, अजय आशीष सिंह, कन्हैया लाल, भानुप्रताप मौर्य, धीरेंद्र वर्मा, ममता सिंह, प्रतिभा सिंह मंच संचालन सुधीर कुमार यादव ने किया।