सकलडीहा( प्राइम समाचार टुडे 21 ) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कालेश्वर महादेव मंदिर परिसर चतुर्भुजपुर सकलडीहा में भाजपायों ने दसवें विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि- योग एक अनिवार्य रूप से अत्यंत सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित आध्यात्मिक अनुशासन है,
जो मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। स्वस्थ जीवन जीने की एक कला है, योग शब्द संस्कृत के मूल ‘युज’से लिया गया है जिसका अर्थ है जुड़ना या जोड़ना या एक जुट होना। योग मन की शांति है, तनाव से मुक्ति है, थकान से मुक्ति का नाम योग है रोग से मुक्ति का नाम योग है, । इस मौके पर रंजय पाण्डेय भगवान दास जी,मुसाफिर प्रजापति ,रविन्द्र प्रताप सिंह,
संजय सिंह ,तारा प्रसाद सिंह,परमानन्द पाठक ,रोहित जायसवाल ,रामप्रताप सिंह ,जयप्रकाश चौहान ,रमेश राम,आशीष निरंजन राय जी,युवराज साहिल,अमित यादव ,उपस्थित रहे।