
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे
क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में मंगलवार को सांसद कैसरगंज ने सरयू नदी में आई बाढ़ से पीडित परिवारों को राहत किट का वितरण किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार हर स्थिति में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। सरकार बाढ़ पीड़ितों का दर्द समझती है।किट में आलू,लाइया,चना,गुड़, बिस्कुट,माचिस,मोमबत्ती,आटा,चावल,दाल, हल्दी, मिर्च, सब्जी मसाला,तेल,नमक आदि बांटा गया।राहत सामग्री पाकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इसके बाद
सांसद ने गांव के बलराज पट्टी में नवनिर्मित काली माता के मंदिर का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, साकीपुर प्रधान जय सिंह, रीशू सिंह, कलेबाज सिंह, राम प्रकाश सिंह, करूणा, रामानुज, राजू, अनिल सिंह, विशाल सिंह, अतुल, मोनू, मुन्ना, ढनगू, शनि, सिपाही, अमरजीत, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं क्षेत्र के महेशपुर गांव मे प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार ने गांव के लोगों को लेखपाल की मौजूदगी मे राहत किट सामग्री का वितरण किया।