abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
उत्तर प्रदेशउपलब्धिचंदौलीटेबलेट वितरणमाँग

आधुनिक शिक्षा पद्धति से युवाओं के सुनहरे भविष्य को संवारने का कार्य कर रही भाजपा सरकार – अनिल राजभर

ब्यूरो रिपोर्टसकलडीहा प्राइम समाचार टुडे : सोमवार को पीजी कॉलेज सकलडीहा में स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत कॉलेज के छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवंhttps://youtu.be/8irpq3EsLoQ?si=VMDq9AIrkE-NO9OSसेवायोजन विभाग एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पीजी कॉलेज ने सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने आधुनिक शिक्षा पद्धति को लेकर गहनता से प्रकाश डाला कार्यक्रम के दौरान मंचा सिंह अतिथियों ने इंडियनसोसाइटी नामक पुस्तक का विमोचन भी किया मुख्य अतिथि द्वारा 382 छात्र छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया जिसको पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आज युवाओं को आधुनिक शिक्षा पद्धति की मुख्य धारा से जोड़ते हुए विश्व पटल पर अपने हुनर कोलेकर युवा अलग छाप छोड़ रहे हैं वही उत्तर प्रदेश के युवाओं का विदेश में बड़े पैमाने पर मांग देखने को मिल रही है यह सरकार बिना किसी भेदभाव के आम जनमानस के हित को लेकर कार्य करती हैअपने छात्र संघ जीवन को याद करते हुए कैबिनेट मंत्री भावुक हो उठे इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान के स्वरूप में शिक्षक होता है जो अपने शिष्य के प्रति पूरे मनोभाव से समर्पित होकर सफल नागरिक बनाने को लेकर आजीवन कार्य रहता है मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि जिस विद्यालय से मैं शिक्षा ग्रहण किया आज उस विद्यालयमें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया हूं उन्होंने टैबलेट प्राप्त छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की बात करते हुए आधुनिक शिक्षा पद्धति से जुड़कर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर मार्गदर्शन किया इस मौके पर पिछड़ा वर्ग सदस्य शिवमंगल बियार, गोपाल राजभर,कमलेश यादव, मुन्ना प्रसाद निषाद, प्रकाश राजभर, भोलू राजभर, शैलेंद्र पांडे कवि, नारायण राजभर, राहुल राजभर, मिश्री राजभर, रतेंद्र राजभर, मनोज सोनकर, संतोष राजभर, अमित सिंह प्रधान, सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम आयोजक अभय वर्मा तथा संचालन प्रमोद सिंह ने किया

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button