भाजपा ने डिजिटल सदस्यता अभियान में 150 लोगों को पार्टी में जोड़ा।

रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोंडा-नवाबगंज प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के खड़ौवां और नारायणपुर गांव में बुधवार को भाजपा की डिजिटल सदस्यता समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान तकरीबन 150 लोगों को पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी का सदस्य बनाया । कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रमापति शास्त्री, वेद प्रकाश दुबे प्रतिनिधि, ने पार्टी से जुड़ने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की बात करती है, भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है । आज आप सभी दुनिया के सबसे बड़ी
राजनैतिक पार्टी के सदस्य बने है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत आज विश्वगुरु बनने के पथ पर अग्रसर है। हम सब मिलकर नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीति और रीती को जनजन तक पहुँचाकर एक विकसित भारत बनाने के मोदी के महासंकल्प को साकार करने का सहयोग करें। पार्टी से जुड़ने वाले सभी नए सदस्यों को माला पहनाकर व मुँह मीठा कराकर स्वागत किया गया। सभी सदस्यों ने पार्टी द्वारा उपलब्ध कराये गए डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये मोबाइल पर मिस्डकाल करते हुए भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की। खड़ौवां गाँव में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में आनंद श्रीवास्तव ,पिंकू सिंह ,राजेश पाठक, ललित तिवारी ,सुनील पाठक, दिनेश चौहान, संतराम कनौजिया ,शिवपूजन तिवारी, हरिशंकर तिवारी ,मनोज गुप्ता, बृजेश मिश्रा आदि करता उपस्थित रहे।