
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा)प्राइम समाचार टुडे
कटरा कुटी धाम पर चल रही नौव दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव में राम कथा के दूसरे दिन कथा व्यास ने कहा कि बेटियों के जन्म से मनुष्य का भाग्य बदल जाता है । राजा जनक को भी एक पुत्र था लेकिन उनका भाग्य माता जानकी के जन्म के बाद ही बदला। व्यास ने कहा कि बेटियों में पुत्र
की अपेक्षा माता-पिता के प्रति अधिक स्नेह एवं प्रेम रहता है , बेटियां लक्ष्मी की स्वरूप होती है ।माता-पिता को चाहिए कि घर में कोई भी जन्म ले सभी को एक नजर से देखें क्योंकि दोनों संतान आपके ही हैं ।
कथा व्यास ने ” देवी सती का पर्वत राज हिमांचल के पुत्री के रूप में जन्म की कथा सुनाई” व्यास ने कहा कि देवी सती ने देह त्यागते समय भगवान हरि से वर मांगा की जन्म -जन्म के लिए शिवजी के चरणों से
जुड़ी रहे ,इसी कारण उनका जन्म हिमांचल में पहाड़ों के स्वामी यानी की पर्वतराज के घर में हुआ ।और उनका नाम पार्वती रखा गया । कथा के पूर्व मुख्य यजमान डॉ सुशीला रानी पांडे पत्नी राममणि पांडे ने व्यास पूजन किया । मंदिर के महंथ स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने कथा वाचक एवं विद्वानों का माल्यार्पण अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया । इस मौके पर श्याम तिवारी , गोपाल सिंह ,डॉक्टर कुमार ,डॉ अरुण सिंह ,विनोद कुमार गुप्ता ,ओमप्रकाश गुप्ता ,विजय सोनी, बबलू तिवारी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।