
रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली।प्राइम समाचार टुडे अलीनगर स्थित कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में पूर्व रक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव की जयंती इनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया।
समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष
बैजनाथ यादव ने कहाकि गरीब परिवार में जन्मे इन्होंने गरीबों, किसानों, मजदूरों, जवानों के लिए तमाम ऐतिहासिक कार्य किए हैं। अपने रक्षा मंत्री कार्यकाल में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को सम्मान पूर्वक इनके घर तक पहुंचाने के साथ-साथ आर्थिक लाभ तत्काल दिलाने का काम किया था। इस मौके पर श्रद्धा सिंह,जेपी राम, सुमन सिंह, अंजू वर्मा, अंजू परवीन, अरविंद पटेल,अमित श्रीवास्तव,नंदलाल यादव सहित तमाम अध्यापक गण उपस्थित रहे।