शराब माफियाओं की खैर नहीं – पुलिस उपाधीक्षक
रिपोर्टिग बाई- सर्वेन्दु कुमार दुबे
भभुआ (प्राईम समाचार टुडे) पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा के दिशा निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वारा पुलिस केंद्र कैमूर से डायल 112 आधुनिक सुविधाओं से लैस कुल 19 वाहनों को जिले के सभी स्थानों में आवंटन किया गया।इस मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा की यह डायल 112 वाहन आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने, तथा सभी थाना में विधि व्यवस्था को संधारित्र हेतु तथा पुलिस तक आम जनता की पहुंच को आसान बनाने के लिए भेजे जा रही है। उम्मीद है की डायल 112 सेवा कैमूर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में भेजे जाने से आम जनता को सहूलियत प्रदान होगा।तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए सभी थानाध्यक्ष
डायल 112 की मदद द्वारा अपराधियों की पकड़, शराब माफियाओं की पकड़ सहित अन्य कांडों को जल्द से जल्द खुलासा करने में मदद मिलेगा।तो वहीं कैमूर जिला के विभिन्न ग्रामीण थानों में डायल 112 वाहन मिलने पर क्षेत्र के ग्रामीणों में भी खुशी की लहर है।