एसपी की बड़ी कार्यवाई:: कार्य लापरवाही में दो चौकी प्रभारी सहित तीन सिपाही निलंबित

ब्यूरो रिपोर्ट::
कार्यभार ग्रहण के पश्चात एसपी की पहली और बड़ी कार्रवाई
चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे) पुलिस अधीक्षक ने जनपद मे कार्यभार ग्रहण करते ही अपने अधीनस्थों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया था कि किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर बख्शा नहीं जाएगा जिसका उदाहरण विगत रात्रि में दो चौकी प्रभारी सहित तीन सिपाहियों को कार्य में लापरवाही मिलने पर निलंबित कर दिया गया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 06/07.07.2024 की रात्रि समय 11:30 बजे से रात्रि 03:00 पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी के साथ अपराध रोकथाम को हेतु बार्डर के थानो को चेकिंग अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया था । जिस पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी धरौली उ0नि0 आलोक कुमार सिंह आरक्षी शैलेन्द्र कुमार सरोज आरक्षी उमेश कुमार अपने चेकिंग प्वाइंट पर मौजूद नही मिले । वही चौकी प्रभारी सैदुपुर दुर्गादत्त यादव भी चेकिंग अपने प्वाइंट पर मौजूद नही मिले। पुलिसकर्मीयो द्वारा कार्य लापरवाही लेकर इस प्रकार की लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त पुलिसकर्मीयो को तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जाँच के आदेश दिया गया । एसपी की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत ही अपने अधीनस्थों को पुलिस छवि एवं कार्य शिथिलता मे लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दे दिए थे इसके बावजूद भी अधीनस्थ पुलिसकर्मीयों को एसपी के आदेश का कोई भी असर नहीं हुआ वही रात्रि चेकिंग अभियान में लापरवाह पुलिसकर्मियों की पोल खुल गई जिस पर एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए दो चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच करने के आदेश दे दिए
क्या इस कार्यवाही से सुधरेंगे पुलिसकर्मी
आम जनमानस में अक्सर पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी देखने को मिलती है वहीं पुलिस अधीक्षक ने अपने बैठक के दौरान पुलिस कार्यशैली में सुधार तथा निष्पक्ष कार्रवाई को लेकर स्पष्ट रूप से अपना वक्तव्य दिया है अब देखना यह है कि क्या एसपी अपने मातहतों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाने में सफल हो पाते हैं या लापरवाह पुलिसकर्मी इसी तरह ढाक के तीन पात पर चलते है