
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली।प्राइम समाचार टुडे चन्दौली टेनिस बाल क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी बैठक डाडी पड़ाव में सम्पन्न हुई। हरिचन्द्र भारती को संघ का अध्यक्ष, शौज़ब हुसैन चेयरमैन, सचिव हरिहर प्रसाद को चुना गया। मुख्य संरक्षक शिवावेद पटेल, संरक्षक दिनेश पटेल, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार चंदन, मिडिया प्रभारी मुकेश पटेल, उपाध्यक्ष शालिनी सिंह, बबिता सिंह संयुक्त सचिव डा योगेन्द्र कुमार,
राहुल कुमार गौतम, विजय पटेल, बैठक कि अध्यक्षता उत्तर प्रदेश टेनिस बाल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष असलम वारसी ने कि धन्यवाद यापन सचिव हरिहर प्रसाद ने दिया। सभी पदाधिकारीयो ने मन से ठाना है कि जिले में टेनिस बाल क्रिकेट को बढावा देने के लिए समय -समय पर जिलास्तरीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता कराई जाऐगी। जिससे कि प्रतिभाये निखर कर सामने आऐगी संघ की चुनाव हर पाँच साल पर होता है चंदौली टेनिस बॉल किक्रेट कै अंघीन खेल जल्दी होगा।