हो जाएं सावधान ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से हो सकती है ठगी ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मेसेज दिखाकर 11500 का कपड़ा ले उड़ी महिला ठग व साथी

नगर में ठगों का गिरोह सक्रिय,युवतियां भी है शामिल
रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली।प्राइम समाचार टुडे नगर में इन दिनों समानों की खरीददारी के बाद ऑनलाइन पेमेंट में ठगी करने वालों का एक गिरोह काफी सक्रिय है। जिसमें दुकानदार ने थोड़ी भी लापरवाही की तो मिनटों में हजारों व लाखों का चूना लगाकर ठग फरार हो जा रहे हैं। इधर कुछ दिनों में कई दुकानदार के साथ ठगी की घटना हो
चुकी है लेकिन उक्त गिरोह के लोग पकड़ में नहीं आ रहे हैं। कुछ ऐसी ही घटना नगर के एक प्रतिष्ठित रेडीमेड कपड़ा दुकान जी.टी रोड स्थित मंजू गारमेंट्स में गत रविवार को हुई। जिसमें 11500 रुपये का कपड़ा लेकर ऑनलाइन पेमेंट सक्सेस का फर्जी मैसेज दिखाकर ठग फरार हो गए। इसकी जानकारी दुकानदार संतोष गुप्ता की तब हुई जब उन्होंने अपने बैंक से स्टेटमेंट निकाला तो उक्त बिक्री का कोई पैसा उनके खाते में नहीं आया था। तब उन्होंने अपने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा रविवार की अपराह्न 2:30 बजे हरे रंग का सूट पहने एक युवती मुंह को स्टाल से बांधे अपने साथ दो लड़कों को जो तकरीबन 20 वर्ष उम्र के अंदर के होंगे दुकान में आई। उसने लगभग एक घंटे तक दुकान में रहकर खरीददारी की जिसमें पैंट, सूट, टीशर्ट सहित अन्य कपड़े जिसकी बिल 11500 रुपये हुई लिया। इस दौरान एक लड़का दुकान से पहले ही निकल गया था जबकि युवती के साथ आये दूसरे युवक ने ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से पेमेंट की बात कही और अपने मोबाइल पर कुछ देर उँगली चलाकर लगभग अपराह्न 3:34 बजे 11500 के पेमेंट सक्सेसफुल का मैसेज दुकान ओर बैठे कैशियर को दिखा दिया जिस पर उसने पेमेंट दुकान में आने की पुष्टि नहीं कि बल्कि सिर्फ उसके मोबाइल में आये मेसेज का फोटो खींच लिया। उसके बाद युवक युवती कपड़े लेकर निकल लिए। यहीं दुकान के कैशियर से चूक हुई और हजारों का चूना लगा गया। ऐसे में दुकानदारों की मामूली गलती से जहां उन्हें हजारों का चूना लग रहा है वहीं दुकानदारों ने इस तरह के गिरोह की गिरफ्तारी की मांग की है।