जमीनी विवाद एवं किसानों की समस्याओं को लेकर रहें तत्पर-सीडीओ

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे शनिवार कोतहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी व एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान कुल 31 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 3 का निस्तारण मौके पर ही
कर दिया गया साथ ही शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीवास्तव ने कहा कि जमीनी संबंधित विवाद को राजस्वकर्मी एवं प्रशासन के संयुक्त प्रयास से निस्तारित
किया जाए साथ ही किसानों की समस्याओं को लेकर टीम के माध्यम से स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित करने का कार्य करें उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने कहा कि काश्तकारों के रियल टाइम खतौनी के फीडिंग में पुरी स्पष्टता एवं अभिलेखों के आधार पर डाटा दर्ज कराया जाए किसी भी लापरवाही के लिए राजस्वकर्मी स्वयं
जिम्मेदार होंगे साथ ही कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी इस मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय, एडीओ समाज कल्याण आशीष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे